gold and silver prices Changed know what is the price of 24 carat in your city | सोना चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या हैं 24 कैरेट के भाव
Highlights
- राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 255 रुपये बढ़कर बंद
- पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था
- चांदी भी 80 रुपये की तेजी के साथ 64,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई
नयी दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आई 1500 पॉइंट की गिरावट के बीच सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। मजबूत वैश्विक रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 255 रुपये बढ़कर 48,431 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,176 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार चांदी की कीमत भी 80 रुपये की तेजी के साथ 64,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,713 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 24.25 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोमवार को हाजिर सोने का भाव 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस हो गया जिससे सोने की कीमत में मजबूती आई।’’