Subhash Chandra Bose birthday declared a national holiday Mamta Banerjee demand to Modi Govt

नई दिल्ली. देश के महान नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (SubhashChandraBose’s birthday ) पर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल ही में घोषणा की है कि अब 23 जनवरी से नेताजी की जयंती के दिन से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day parade) का आयोजन शुरू हो जाएगा. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरह से नेताजी (Netaji) के नाम को भुनाने की कोशिश में लगी हैं. अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने नरेंद्र मोदी सरकार से मांग की है कि नेताजी की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) घोषित किया जाए. ममता बनर्जी ने कहा है कि पूरे देश के लोग अपने महान राष्ट्रनायक (National leader) को श्रद्धांजलि दें, इसके लिए जरूरी है कि नेताजी जन्मदिवस के दिन राष्ट्रीय छुट्टी हो. उन्होंने कहा कि अपने नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का सबसे बेहतर तरीका यह होगा इस दिन को देशनायक दिबस के रूप में मनाया जाए और इस दिन पूरे देश में छुट्टी हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mamata banerjee, West bengal