A Doctor advice to Kerala covid task force on Omicron Variant and Corona wave
कोच्चि: देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के सामुदायिक संक्रमण के कारण कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के मामले तेजी से बढ़े हैं. हालांकि यह वेरिएंट ज्यादा घातक साबित नहीं हुआ है. इस बीच केरल कोविड-19 टास्क फोर्स (Covid-19 Task Force) को सलाह देते हुए एक डॉक्टर ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट कुछ समय के लिए परेशानी का कारण बनेगा और इसके बाद इसका प्रभाव कम होता जाएगा. वहीं डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) भी इसी तरह दिक्कत की वजह बना था. कोरोना की तीसरी लहर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोविड-19 के मामले बढ़े हैं जबकि पिछले साल आई दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट के कारण काफी नुकसान हुआ था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, डॉ राजीव जयादेवन ने कोच्चि में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कार्यक्रम में कोविड टास्क फोर्स को सलाह देते हुए कहा कि, कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट कुछ समय तक के लिए हमारे बीच मौजूद रहेगा लेकिन बाद में यह खत्म हो जाएगा. वहीं डेल्टा वेरिएंट भी हमारे बीच मौजूद है हालांकि इस बात की संभावना कम है कि डेल्टा वेरिएंट लंबे समय तक जीवित रहेगा.
इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर पहुंच गया है और महानगरों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. INSACOG के अनुसार, ओमिक्रॉन का एक सब-वेरिएंट BA.2 देश में कई जगह मिला है. कोरोना वायरस का यह सब वेरिएंट यूरोपियन और एशियन देशों में तेजी से फैला है और कोरोना की नई लहर का कारण बना है.
यह भी पढ़ें: देश में कम हुई कोरोना की ‘R-Value,’ अगले 14 दिन में पीक पर होगी कोरोना की लहर
कोविड-19 के इस सब वेरिएंट के 80 फीसदी मामले कोलकाता से मिले हैं, जिन्हें 22 से 28 दिसंबर के बीच जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. इन सैंपल्स के सीटी लेवल का स्तर 30 से कम रहा, जो यह दर्शाता है कि इसमें हाई वायरल लोड रहा है. यूके हेल्थ एजेंसी ने पिछले 10 दिनों में ब्रिटेन में 426 केस मिले हैं. इसके अलावा यह सब वेरिएंट 40 देशों में और पाया गया है.
INSACOG ने कहा कि अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के अधिकतर मामलों में या तो रोगी में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिए या फिर हल्के लक्षण नजर आए दिखे हैं. अस्पताल और आईसीयू में भर्ती होने के मामले मौजूदा लहर में बढ़ गए हैं और खतरे के स्तर में परिवर्तन नहीं हुआ है. इस समूह ने अब तक 150710 सैंपल की सिक्वेंसिंग की है और 127697 सैंपल्स की समीक्षा की है.
वहीं केरल में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया इसमें सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही अनुमति दी गई. इस तरह का अगला लॉकडाउन 30 जनवरी यानि अगले रविवार को भी लगेगा. शनिवार को राज्य में कोविड-19 के 45,136 केस मिले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Omicron