AFG U19 vs ZIM U19 Live Updates ICC u19 world cup 2022 live cricket score updates online-लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट ऑनलाइन
Live Score AFG U19 vs ZIM U19 icc u19 world cup PAK u19 vs PNG u19 23rd Match live cricket score updates u19 world cup live streaming
नमस्कार! इंडिया टीवी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 का 24वां मुकाबला डिएगो मार्टिन स्पोर्ट्स क्लब, डिएगो मार्टिन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबले में जीत हासिल की है। वहीं, इस मुकाबले को जीतकर दोनों टीमों की कोशिश सुपर लीग के लिए एक कदम बढ़ाने पर होगी।
अफगानिस्तान U19 टीम: बिलाल सईदी, नंग्यालाई खान, अल्लाह नूर, सुलेमान सफी (सी), एजाज अहमद आजाद, मोहम्मद इशाक (डब्ल्यू), खैबर वाली, इजहारुलहक नवीद, नूर अहमद, बिलाल सामी, नवीद जादरान, सुलेमान अरबजई, बिलाल अहमद, अब्दुल हादी, एजाज अहमद अहमदजई, फैसल खान अहमदजई, खलील अहमद, मोहम्मदुल्ला नजीबुल्लाह, शाहिदुल्ला हसनी
ज़िम्बाब्वे U19 टीम: मैथ्यू वेल्च, स्टीवन शाऊल (विकेटकीपर), इमैनुएल बावा (कप्तान), डेविड बेनेट, ब्रायन बेनेट, कॉनर मिशेल, ताशिंगा मकोनी, विक्टर चिरवा, तेन्देकाई मातरानिका, मैकगिनी दूबे, एलेक्स फालाओ, मैथ्यू शॉनकेन, पनाशे तरुविंगा, रोगन वोल्हुटर, नगेन्या ज़्विनोएरा