राष्ट्रीय
कोरोना से ठीक होने के बाद भी परेशानी! महामारी विशेषज्ञों ने चेताया, जानें क्या हैं लॉन्ग कोविड लक्षण
Epidemiologist warns against long Covid-19 symptoms: कोरोना महामारी से स्वस्थ होने के बाद भी इस बीमारी से जुड़े प्रभाव लंबे समय तक देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें लॉन्ग कोविड सिंपट्मस कहते हैं. कई महामारी विशेषज्ञों ने इन प्रभावों के बारे में अपनी राय जाहिर की है. हालांकि इन्हें पर्याप्त मीडिया करवेज नहीं मिली है. इसलिए जरुरत है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन, दुनिया के लोगों को, विशेष रूप से विकासशील देशों की सरकारों को लॉन्ग कोविड से जुड़े प्रभावों के बारे में सूचित करे. इसमें बताया जाए कि कैसे कोरोना का हल्का संक्रमण भी लंबे समय तक व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है.