IND vs SA 2nd ODI: भारत की लगातार दूसरी हार, साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा
Highlights
- एशिया के बाहर भारत की ये लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार है।
- SA का भारत के खिलाफ ये तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
- केएल राहुल बतौर कप्तान शुरुआती दो वनडे हारने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए।
साउथ अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क में शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारत ने ऋषभ पंत (85) और केएल राहुल (55) की पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका जानेमन मलान के 91 रन और क्विंटन डी कॉक के 78 रनों के दम पर 288 रनों का लक्ष्य 49वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की विदेशी धरती पर पिछले 11 वनडे मैचों में ये आठवीं हार है। वहीं, पार्ल में साउथ अफ्रीका का वनडे में ये सबसे बड़ा सफल रन चेज है। यही नहीं, मेजबान का भारत के खिलाफ ये तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।
वनडे में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े सफल रन चेज
- 297 नागपुर 2011
- 288 दिल्ली 1991
- 288 पार्ल 2022*
एशिया के बाहर भारत की ये लगातार तीसरी वनडे सीरीज हार है। इससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज से हाथ धोना पड़ा था।
एशिया के बाहर भारत की आखिरी तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज:
- हार बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021/22*
- हार बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020/21
- हार बनाम न्यूज़ीलैंड, 2019/20
इस सीरीज हार के साथ ही केएल राहुल बतौर कप्तान शुरुआती दो वनडे हारने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए।
पहले दो वनडे हारने वाले भारतीय कप्तान
- अजीत वाडेकर
- दिलीप वेंगसरकर
- के श्रीकांत
- एम अजहरुद्दीन
- केएल राहुल