Gold price change today big rise check 10 gram rate list | सोने चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम
Highlights
- शादियों के सीजन की खरीदारी बढ़ने के चलते सोने चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल आया
- दिल्ली के बाजार में सोना 415 रुपये चढ़ने के बाद 48,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया
- चांदी आज 858 रुपये के उछाल के साथ 64,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई
भारतीय बाजार में शादियों के सीजन की खरीदारी बढ़ने के चलते सोने चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। बुधवार रात कीमतों में आई वृद्धि का असर आज दिखाई दिया। इसके बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 415 रुपये चढ़ गई। ताजा रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली के बाजार में सोना 48,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला। चांदी आज दिल्ली के बाजार में 858 रुपये के उछाल के साथ 64,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 63,571 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस चल रहा था, जबकि चांदी 24.13 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘रुपये के मूल्य में सुधार के बावजूद न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में कल रात आई तेजी के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत में दिल्ली में 415 रुपये चढ़ गई।