राष्ट्रीय
आजादी साथ मिली तो संवैधानिक बनने में भारत से 23 साल कैसे पिछड़ा पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान को एक ही दिन आजादी मिली. भारत ने आजादी के मुश्किल से ढाई साल बाद लिखित संविधान तैयार करके गणराज्य का जामा पहन लिया लेकिन पाकिस्तान को इस मामले में काफी देर लगी. उसके संविधान में फेरबदल होता रहा. उसे ‘फाइनल’ संविधान बनाने में 26 साल लगे, वहां संविधान 1973 से प्रभावी हुआ.