SA vs Ind: Coming in first ODI, we were in a bit of pressure, says Van der Dussen
Highlights
- इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था
- मेजबान टीम ने डूसन और बावुमा के शतक से 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाई थी
- इसके जवाब में भारत ने 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट गंवाकर 265 रन ही बना सकी
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने भले ही जीत दर्ज की लेकिन बल्लेबाज रस्सी वैन डेर डूसन का मानना है उनकी टीम मुकाबले से पहले दबाव में थी। इस मैच में वैन डेर डूसन और कप्तान टेम्बा बावुमा बेहतरीन शतकीय पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
मैच के बाद वैन डेर डूसन ने कहा कि यह जरूरी था कि हमने मैच के शुरुआत में जिस तरह की शुरुआत की उसे आखिर तक भी ले जाए और हम ऐसा करने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें- IND v SA: वान दर दुसें और बावुमा के शतक से साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे में 31 रन से हराया
उन्होंने कहा, ”मेरे लिए मैच में यह जरूरी था कि मैंने जो गति पकड़ी थी उसे बरकरार रखते हुए आगे तक ले जाऊं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आया तो मैं जानता था कि मुझे स्विप और रिवर्स स्विप के माध्यम से दबाव उनके स्पिनर्स पर डालना है और मैंने ऐसा ही करने की कोशिश की।”
वैन डेर डूसन ने कहा, ”मैच में हमें मौका मिला की हम विरोधी टीम पर दबाव डाले लेकिन मैच से पहले हम लोग भी दबाव में थे लेकिन इस तरह के मुकाबलों में आपको मजबूती के साथ खड़ा रहना पड़ता है। बल्लेबाजी के दौरान हमें पता था कि अगर हम 280 से अधिक का स्कोर खड़ा करते हैं तो टीम अच्छी स्थिति में रहेगी।”
उन्होंने कहा, ”भारत की बल्लेबाजी के दौरान जब विराट कोहली और शिखर धवन खेल रहे थे को एक समय पर जरूर हम दबाव में आ गए थे लेकिन उसके बाद हमने दो विकेट निकालकर नए बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दिया।”
आपको बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में वैन डेर डूसन के नाबाद 129 और कप्तान बावुमा के 110 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट पर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट गंवाकर 265 रन ही बना सकी।