Miram Taron abducted China PLA Arunachal Pradesh Ninong Ering Congress MLA
नई दिल्ली. अरुणाचल प्रदेश से 17 वर्षीय किशोर के अपहरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. खबर है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने किशोर को अगवा किया है. अब कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग (Ninong Ering) ने भी घटना की पुष्टि की है और चीन की ‘घुसपैठ’ पर दुख जताया है. हालांकि, इससे पहले भी खबरें आई थी कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में घुसपैठ की थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पासीघाट पश्चिम से कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने कहा, ‘चीन की पीएलए की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले के जीडो इलाके से 17 वर्षीय मिरम तारोन का अपहरण किया गया… यह दुखद है कि चीन (भारतीय क्षेत्र में) घुसपैठ कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने एसपी यिंगकियॉन्ग से भी बात की है, जिन्होंने पुष्टि (घटना की) की थी… यह बिसिंह के पास हुआ है, जहां सांगपो अरुणाचल प्रदेश में सियांग के रूप में और ब्रह्मपुत्र में प्रवेश करती है…’
इससे पहले सांसद तापिर गाओ ने ट्वीट किया था, ‘चीन की पीएलए ने कल 18 जनवरी 2022 को अपर सियांग जिला के सियुंगला इलाके के तहत भारतीय क्षेत्र लुंगता जोर इलाके से जीडो विल के 17 वर्षीय मिरम तारोन का अपहरण कर लिया है.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया, ‘उसका दोस्त पीएलए से बचकर भागा और अधिकारियों को जानकारी दी. भारत सरकार की सभी एजेंसियों से आगे आकर जल्दी रिहाई का अनुरोध किया गया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arunachal pradesh, China, PLA