Before the visit of Imran Khan the Chinese government newspaper remembered the Muslims of India said this about them
नई दिल्ली. पाकिस्तान (pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के चीन दौरे से ठीक पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मुख पत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय मुसलमानों के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भारत में मुसलमानों, ईसाइयों और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं. इमरान खान ने भी कुछ दिन पहले भारत में हुई धर्म संसद को लेकर भारत और मोदी सरकार पर निशाना साधा था. इमरान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की थी. इमरान खान चीन में होने वाले विंटर ओलंपिक्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.
ग्लोबल टाइम्स ने संपादकीय में इमरान खान के बयानों को दोहराया है. मुखपत्र में कहा गया है कि भारत में हिंदू उग्रवाद बढ़ रहा है और धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. पिछले महीने हरिद्वार में हुए धर्म संसद घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए लिखा है कि हिंदू महासभा की एक नेता ने हिंदू राष्ट्रवाद का समर्थन किया था. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत में मुसलमानों के प्रति हिंसा बढ़ रही है. भारत के मुस्लिम समुदाय ने लंबे समय तक गंभीर भेदभाव का सामना किया है. यह भी दावा किया कि हिंदू राष्ट्रवादी बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत अल्पसंख्यों की स्थिति और भी बदतर हो गई है.
ये भी पढ़ें : Corona Virus: बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ढा रही क़हर, बीते 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत
शंघाई इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज में रिसर्च सेंटर फॉर चाइना-साउथ एशिया कोऑपरेशन के महासचिव लियू जोगई के हवाले से ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर की स्वायत्तता को खत्म कर दिया है. उस नागरिक संशोधन अधिनियम को लागू कराया गया है जिसे मुस्लिम विरोध कानून करार दिया गया था. महासचिव लियू जोगई ने मोदी सरकार के फैसलों को गलत बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन से बनी इम्यूनिटी कब तक हो जाती है खत्म, भारत में हुई रिसर्च का बड़ा खुलासा
ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका पर भी कसा तंज
ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा है कि अमेरिका ने भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति की परवाह नहीं की, जबकि उसने हमेशा मानवाधिकारों के हक की बात करने का दावा किया है. भारत में बढ़ते हिंदू उग्रवाद के बीच अल्पसंख्यकों की स्थिति कठिन हो रही है, लेकिन अमेरिका ने इस बारे में चुप्पी साध ली है.
इमरान खान के बिगड़े बोल
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा था कि भारत सरकार ने ‘अल्पसंख्यकों खासकर 20 करोड़ मुस्लिमों के नरसंहार’ के आह्वान जैसे बयानों और धर्म संसद जैसे घटनाक्रमों पर चुप्पी साध रखी है. यह सवाल उठता है कि क्या बीजेपी सरकार अतिवादियों के इस आह्वान का समर्थन करती है. इमरान खान ने अपने ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में ध्यान देने और भारत की मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: China, Pakistan, PM Imran Khan