UK consumer prices rise at fastest pace in almost 30 years | महंगाई की आग में झुलसा ब्रिटेन, 30 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची दरें
Highlights
- ब्रिटेन में उपभोक्ता कीमतों में पिछले लगभग 30 साल की सबसे तेज वृद्धि
- ऊर्जा, परिवहन, खानपान के सामान और फर्नीचर के दाम बढ़ने से आमदनी प्रभावित
- मुद्रास्फीति दिसंबर तक 12 माह में 5.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है
लंदन। ब्रिटेन में उपभोक्ता कीमतों में पिछले लगभग 30 साल की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। ऊर्जा, परिवहन, खानपान के सामान और फर्नीचर के दाम बढ़ने से परिवारों की आमदनी प्रभावित हुई है।
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर तक 12 माह में 5.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। यह मार्च, 1992 के बाद मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय यह 7.1 प्रतिशत पर थी। एक महीने पहले मुद्रास्फीति 5.1 प्रतिशत पर थी।
विशेषज्ञों ने आगामी महीनों में महंगाई और बढ़ने की आशंका जताई है। अप्रैल में लाखों परिवारों के लिए गैस और बिजली बिलों में 50 प्रतिशत या इससे अधिक की वृद्धि होगी। उस समय ऊर्जा मूल्य सीमा में अर्द्ध-वार्षिक समायोजन होगा।