PV Sindhu reaches second round of Syed Modi International Tournament with an easy win- पीवी सिंधू आसान जीत के साथ सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंची
Highlights
- पी वी सिंधू ने सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में पहुंची
- सिंधू ने हमवतन तान्या को आसानी से 21-9, 21-9 से हराया
- पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का अगला मुकाबला अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने बुधवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी। सिंधु ने महिला एकल में हमवतन तान्या हेमंत पर एकतरफा जीत दर्ज की। 26 वर्षीय सिंधू ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में तान्या को आसानी से 21-9, 21-9 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का अगला मुकाबला अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा जिन्होंने ईरा शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में 15-21, 21-16, 21-16 से पराजित किया।
महिला एकल के अन्य आल इंडियन मुकाबलों में बुल्गारियन इंटरनेशल की विजेता सामिया इमाद फारूकी ने कड़े मुकाबले में हमवतन श्रुति मुंदादा को 17-21, 21-11, 21-10 से शिकस्त दी जबकि साई उत्तेजिता राव चुका ने अंजना कुमारी को 21-9 21-12 से हराया। सामिया अगले दौर में हमवतन कनिका कंवल से भिड़ेंगी जिन्होंने अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15, 16-21, 21-6 से हराकर जीत से शुरुआत की।
पुरुष एकल में कौशल धर्मामेर, चिराग सेन, मिथुन मंजूनाथ और रघु मारिस्वामी ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कौशल ने उलटफेर करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 14-21, 21-11, 21-16 से हराया जबकि लक्ष्य सेन के बड़े भाई चिराग ने अंसल यादव के खिलाफ 21-9, 21-6 की आसान जीत दर्ज की। मिथुन ने अलाप मिश्रा को 21-15, 21-8 से हराया जबकि रघु ने सिरिल वर्मा को 21-19, 13-21, 21-18 से शिकस्त दी। कौशल अगले दौर में मलेशिया के जून वेई चीम से भिड़ेंगे जबकि चिराग को रूस के सर्जेई सिरंत का सामना करना है।