West Bengal re impose Covid related restrictions school collage shut flight restricted lak
नई दिल्ली. पश्चिम बंगा में कोरोना की भयावह स्थिति (Covid-19 corona update) को देखते हुए राज्य सरकार ने एक तरह से मिनी लॉकडाउन (Mini Lockdown) का ऐलान कर दिया है. राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी (HK Dwivedi) ने कहा है कि राज्य में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज (School-collage) को बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से मुंबई और दिल्ली से सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही फ्लाइटों को आने की अनुमति होगी. इसके अलावा ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइटों को तत्काल कैंसिल कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल (West Bengal ) में एक सप्ताह के अंदर कोरोना के मामलों में 11 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इनमें राजधानी कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित है.
द्विवेदी ने कहा, नॉन-रिस्क (Non-risk) वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए भी अब रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen Test) अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं इन देशों से आने वाले 10 प्रतिशत यात्रियों के आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR) भी किए जा रहे हैं. रविवार को बंगाल में कोरोना संक्रमण के 6153 केस दर्ज हुए. शनिवार को भी राज्य में कोविड के 4,512 नए मामले सामने आए थे.
किन-किन चीजों पर होंगी पाबंदियां
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद, सिर्फ प्रशासनिक काम होंगे.
ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइटें स्थगित.
दुआरे सरकार कार्यक्रम भी 31 जनवरी तक स्थगित.
स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, सैलून, जू, टूरिस्ट प्लेस और एंटरटेनमेंट पार्क पूरी तरह बंद.
शादी में 50 से ज्यादा लोगों की अनुमति नहीं. अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति.
क्या-क्या खुले रहेंगे
सभी आवश्यक सेवा 10 बजे से 5 बजे शाम तक खुले रहेंगे.
लोकल ट्रेन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शाम के 7 बजे तक चलेंगे.
सभी शॉपिंग मॉल और बाजार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात के 10 बजे तक खुलेंगे.
मेट्रो ट्रेन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहले की तरह चलेंगे.
लंबी दूरी की ट्रेनें पहले की तरह.
राज्य के सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.
सिनेमा हॉल और थियेटर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ पहले की तरह खुलेंगे.
मीटिंग या कांफ्रेंस में 200 से ज्यादा या हॉल में आधे से ज्यादा लोग नहीं होंगे.
बार और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात के 10 बजे तक खुलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, West bengal