राष्ट्रीय
महामारी के कारण कंप्यूटर चिप की बढ़ी मांग तो दुनिया भर में मचा त्राहिमाम
कारों का उत्पादन ठप पड़ा है, दुकानों पर प्ले स्टेशन ढूंढे से नहीं मिल रहे हैं और ब्रॉडबैंड मुहैया कराने वालों को राउटर के लिए महीनों इंतजार करना पड़ रहा है. पूरी दुनिया में ये स्थिति एक जैसी ही है औऱ इसकी वजह भी एक ही है-सेमीकंडक्टर, जिसे आम भाषा में चिप के तौर पर भी जाना जाता है.