क्विंटन डिकॉक के संन्यास से हैरान हैं मार्क बाउचर, कहा- यह दुखद है
जोहान्सबर्ग। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। डिकॉक के इस फैसले पूरा क्रिकेट जगत हैरान हैं क्योंकि उन्होंने महज 29 साल की उम्र में टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि क्विंटन डिकॉक का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेना स्तब्ध करने वाला था क्योंकि उनके जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी से इस उम्र में संन्यास की अपेक्षा नहीं की जाती । 29 वर्ष के डिकॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
बाउचर ने कहा,‘‘इस उम्र में उनसे संन्यास की अपेक्षा नहीं थी। यह स्तब्ध करने वाला था लेकिन हम उसके फैसले का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसका टेस्ट कैरियर शानदार था। यह दुखद है लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा । हम एक सीरीज खेल रहे हैं और इस मसले पर ज्यादा सोच नहीं सकते। हमें उसकी जगह टीम में आने वाले खिलाड़ियों पर फोकस करना है और उम्मीद है कि वह भी क्विंटन की तरह योगदान दे सकेंगे।’’
(With Bhasha Inputs)