अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन कोरोना से संक्रमित, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह US Defense Minister Lloyd Austin infected with Corona, advised people to get tested
Highlights
- लॉयड ऑस्टिन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है
- ऑस्टिन ने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी
- वह आगे की सभी मीटींग ऑनलाइन करेंगे
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं। ऑस्टिन ने रविवार रात एक बयान में अपने संक्रमित होने की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट रह कर लिया है।
उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह में जितना संभव हो सकेगा, वह उतनी बैठकों में ‘डिजिटल’ माध्यम से भाग लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रपति (जो बाइडन) और मेरी टीम को मेरे संक्रमित पाए जाने की जानकारी दे दी है।’’
ऑस्टिन ने कहा, ‘‘मेरे स्टाफ के कर्मियों ने मेरे संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है और उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए थे।’’ ऑस्टिन (68) ने बताया कि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने अक्टूबर में ‘बूस्टर’ खुराक भी ली थी। उन्होंने कहा, ‘‘टीके लाभकारी हैं मैं सभी को ‘बूस्टर’ खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’’