Corona cases surges in bengal delhi and mumbai various states imposes covid 19 strict covid 19 restrictions
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और तमिलनाडु में कोविड-19 के केसों (Covid-19 Cases) में वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले 1 हफ्ते के अंदर 11 गुना बढ़ गए हैं. इसके बाद ममता बनर्जी सरकार (Mamata Banerjee) ने राज्य में कोविड-19 से जुड़े सख्त प्रतिबंधों को 5 जनवरी से लागू करने की घोषणा की है. वहीं दिल्ली और मुंबई में भी सभी ऑफिसों में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने को कहा गया है. रविवार को देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 27,553 मामले दर्ज हुए हैं, जो कि शनिवार के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है. वहीं देश के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 1500 हो गई है. इनमें महाराष्ट्र और दिल्ली ओमिक्रॉन वेरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के आंकड़ों ने डराया
पश्चिम बंगाल में स्टेट गर्वंमेंट के डाटा से पता चला है कि, राज्य में एक सप्ताह के अंदर कोरोना के मामले 11 गुना बढ़ गए हैं. इनमें राजधानी कोलकाता सबसे ज्यादा प्रभावित है. रविवार को बंगाल में कोरोना संक्रमण के 6153 केस दर्ज हुए.
दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले
दिल्ली में रविवार को पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 के रिकॉर्ड 3194 केस सामने आए हैं, जो कि 20 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस बात की जानकारी दी है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.59 फीसदी हो गया है.
दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जरूर हुई है लेकिन ज्यादातर मरीजों में लक्षण नहीं उभरे हैं और अस्पताल में भर्ती होने की दर भी काफी कम है.
महाराष्ट्र में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से हालात खराब
महाराष्ट्र में स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना के 11,877 नए केस मिले हैं पिछले दिन की तुलना 2707 मामले ज्यादा हैं. जबकि ओमिक्रॉन केसों की संख्या 50 है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 9 लोगों की मौत भी हुई है.
गोवा, हरियाणा और तमिलनाडु में भी आए नए मामले
गोवा में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद कोरोना के मामलों में तेजी आई है और पॉजिटिविटी रेट 10.7 फीसदी हो गया है. हरियाणा में रविवार को कोरोना संक्रमण के 577 नए केस मिले हैं इनमें से अकेले गुरुग्राम से 358 मामले सामने आए हैं. वहीं इन नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 के केसों की संख्या 7,74,917 हो गई है.
राज्य सरकार के अनुसार, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1594 केस मिले हैं. जबकि इस वायरस के चलते 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामले 36,790 हो गए हैं.
उत्तराखंड में 85 स्कूली बच्चे कोरोना से संक्रमित
उत्तराखंड के नैनीताल में जवाहर नवोदय विद्यालय के 85 बच्चे शनिवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. डेप्यूटी कलेक्टर राहुल शाह ने बताया कि शुरुआत में 11 बच्चे और स्कूल का स्टाफ कोवड-19 से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद हुई जांच में कुल 85 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड-19 से जुड़े हालात और सेवाओं की तैयारियों को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री प्रिंसिपल सेक्रेटरी और अतिरिक्त मुख्य सचिवों से बात की. इस दौरान राज्यों कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 से संबंधित स्थिति के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Covid-19 restrictions, Delhi Covid 19 cases spike, Mumbai corona cases today, Omicron Infection