Amber Alert will be applicable in Delhi after 3500 Coronavirus cases in single day nodark
नई दिल्ली. दिल्ली में पिछले कुछ दिन से कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases in Delhi) में तेजी दिख रही है. हालांकि राहत की बात ये है कि अधिकांश मामलों में अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही. पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 2716 मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर भी उछलकर 3.64 पहुंच गई है. यही नहीं, दिल्ली में पिछले सिर्फ 11 दिनों में 1000 से अधिक हॉट स्पॉट सील किए गए हैं.
दिल्ली में दो दिन पहले 30 प्रतिशत की स्पीड से बढ़ रहे कोरोना केस अब 51 फीसदी की वृद्धि तक आ पहुंचे हैं. एक ही दिन में मामलों में 51 फीसदी का इजाफा हो रहा है यानी केसों के दोगुने होने का सिलसिला बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 2.44 फीसदी संक्रमण दर के साथ 1796 मामले आए थे. वहीं, शनिवार को 3.64 फीसदी संक्रमण दर के साथ 2716 हो गए हैं.यानी एक दिन में ही कोरोना के मामलों में 51 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. शनिवार को कोविड से एक मौत भी दर्ज की गई है, जोकि इस साल पहली मौत है. राहत इस बात की है कि ज्यादातर मरीजों को अस्पताल की जरूरत नहीं पड़ रही है. वहीं, दिल्ली के अस्पतालों में अभी कोरोना के 247 मरीज भर्ती हैं. जबकि अपने घर पर ही आइसोलेशन में 3248 मरीज इलाज करवा रहे हैं.
दिल्ली में कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ी
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना टेस्ट की रफ्तार बढ़ाई जा रही है. 24 घंटों में राजधानी में 74622 टेस्ट हुए हैं, जिसमें से 64 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटी – पीसीआर हुए हैं और करीब दस हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
जानें दिल्ली में कब लागू होगा अंबर अलर्ट
दिल्ली में फिलहाल येलो अलर्ट जारी है, जिसके तहत बाजारों की दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की अनुमति है. वहीं, मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने के साथ कुछ और पाबंदिया भी लगाई गई हैं. वैसे दो दिनों तक एक फीसदी या उससे अधिक संक्रमण दर रहने पर अंबर अलर्ट, तो दो दिनों तक संक्रमण दर दो फीसदी से अधिक रहने पर ऑरेंज अलर्ट लग जाता.
इस बीच डीडीएमए ने फैसला लिया है कि अगला अलर्ट संख्या के आधार पर लिया जाएगा. साफ है कि दिल्ली में 3500 नए मामले एक दिन में आने पर अंबर अलर्ट लगेगा, जिसके तहत पाबंदिया और ज्यादा बढ़ जायेंगी. बता दें कि लेवल-1 (येलो), लेवल-2 (अंबर), लेवल-3 (आरेंज) और लेवल-4 (रेड) होगा. जबकि अलर्ट के सभी चार स्तर में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें और प्रतिष्ठान खुल सकेंगे. वहीं,आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus cases in delhi, Delhi Government, Delhi news, Satyendra jain