Shimla DC seek private school student list of Corona Vaccinations hpvk
शिमला. हिमाचल प्रदेश में 3 जनवरी से शुरु होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर शिमला जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 3 जनवरी से 15 से 18 साल के युवा बच्चों को लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी हैं. जिला प्रशासन ने शिक्षा विभाग से स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों की सूची मांगी है.
शिक्षा विभाग के मुताबिक, जिला में 33 हजार स्कूली बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं, जिनकी आयु 15 से 18 साल के बीच है. इसके अलावा, जो प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे हैं, उनकी सूची भी प्रशासन ने शनिवार से पहले देने के निर्देश दिए हैं.
डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. इसके लिए खण्ड स्तर पर गठित टास्क कमेटी को निर्देश दिए गए हैं. खण्ड स्तर तक अभियान को सफल बनाने के लिए सम्बंधित एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से शुरू किया जाएगा. टीकाकरण के माध्यम से कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं के अधिकतर बच्चे लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि विकास खण्ड में प्रत्येक दिन अलग-अलग स्कूलों में टीकाकरण विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अधिकतम 300 बच्चे एक सत्र में लाभान्वित होंगे.
खंड स्तर पर गठित कमेटियों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी
टीकाकरण को शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संबंधित कक्षा के अध्यापकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी.इस दौरान टीकाकरण के लिए बच्चों का आधारकार्ड लाना आवश्यक रहेगा यदि किसी बच्चे के पास आधार कार्ड नहीं हो तो वह राशन कार्ड की कॉपी अवश्य लाएं. इसके अतिरिक्त स्कूल छोड़ चुके बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए संबंधित पंचायत प्रधान व सचिव की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाएगी तथा अपंग बच्चों का डाटा संबंधित तहसील कल्याण अधिकारी से एकत्रित कर उन बच्चों का टीकाकरण घर द्वार पर ही किया जाएगा.इस दौरान सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने का आग्रह किया, ताकि इस महामारी से बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जा सके.आदित्य नेगी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान गठित की गई कमेटियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिला में टीकाकरण अभियान को सफल बनायें. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाएगी जिस पर एसडीएम निगरानी रखेंगे.
आपके शहर से (शिमला)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |