Office school colleges shut down chennai heavy rain cyclone TN weather prediction
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamilnadu) में भारी बारिश (heavy rain) से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. चेन्नई में भारी बारिश (Chennai Rains) के कारण ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि को बंद कर दिया है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों तक राहत के आसार नहीं हैं. तमिलनाडु राज्य के 4 जिलों में रेड अलर्ट ( Red Alert) जारी किया गया है. राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के.के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने कहा कि तमिलनाडु में अभूतपूर्व मूसलाधार बारिश के बाद राहत और बचाव कार्य हो रहा है. चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलेपट्टू ऐसे जिले हैं जहां रेड अलर्ट जारी किया गया है.
चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बारिश के कारण राजधानी चेन्नई (Chennai Rains) में बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां तटों के साथ एक साइक्लोनिक सरकूलेशन ने भारी बारिश की शुरुआत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में गुरुवार को औसतन 22 सेंटीमीटर बारिश हुई. भारी बारिश के चलते चेन्नई में 4,200 बिजली कनेक्शन कट गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai Rains, Tamilnadu, Weather