Guwahati bar restaurants hotel timing New Year Eve 31 December Alcoholic drink
गुवाहाटी. नए साल के जश्न के लिए गुवाहाटी (New Year Celebration in Guwahati) में प्रशासन ने थोड़ी ढील दी है. दरअसल गुवाहाटी में होटल, बार और रेस्टोरेंट नए साल के जश्न के लिए आधी रात तक खुले रह सकते हैं. कामरूप जिला प्रशासन ने कोरोना प्रबंधन के लिए लागू नियमों में थोड़ी ढील दी है. कामरूप मेट्रो डिप्टी कमिश्नर पल्लव गोपाल झा ने गुरुवार को कहा कि आधी रात तक होटल, बार और रेस्टोरेंट खोलने के लिए प्रतिष्ठान संचालकों को पहले से अनुमति लेनी होगी. झा ने कहा, ‘इसका मतलब ये है कि बार, रेस्टोरेंट और होटल नए साल की पूर्व संध्या के मौके पर आधी रात तक खुले रह सकते हैं. अगर वे जिलाधिकारी से पहले से निर्धारित आवश्यक अनुमति हासिल कर लेते हैं.’
उन्होंने कहा कि ड्रिंक करने के बाद ड्राइविंग करने वालों पर निगरानी रखने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. ताकि नए साल के जश्न में नियमों का उल्लंघन ना हो. गुवाहाटी (New Year Celebration in Guwahati) के स्थानीय लोगों से अपील करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नए साल का जश्न मनाते हुए प्रशासन का सहयोग करें ताकि एक सुरक्षित और दुर्घटनामुक्त जश्न का आनंद ले सकें. बता दें कि शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान देश में कोरोना के 16,764 नए केस आए हैं. इसी अवधि में 220 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 7585 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर अब 1270 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन 23 राज्यों में पहुंच चुका है. इसके कुल 1270 मामले आ चुके हैं. इनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 450 केस आए हैं. वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 320 केस दर्ज किए गए हैं. तीसरे स्थान पर 109 केस के साथ केरल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 66,65,290 डोज लगाई जा चुकी हैं.
इसके बाद देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 144.54 करोड़ डोज के आंकड़े को पार कर दिया है. देश में अभी रिकवरी रेट 98.36 फीसदी है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.89 फीसदी है. यह पिछले 47 दिनों से 1 फीसदी से कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alcohol, Guwahati, New Year Celebration