Cyber crime on free online omicron test home ministry issued advisory – ‘फ्री ओमिक्रॉन टेस्ट’ के नाम पर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी, गृह मंत्रालय का ALERT
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की मुफ्त टेस्टिंग के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधी (Cyber Criminal) सक्रिय हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि साइबर क्रिमिनल, ऑनलाइन ओमिक्रॉन वेरिएंट की टेस्टिंग का ऑफर देकर लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
गृह मंत्रालय के साइबर एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी डिविजन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, साइबर क्राइम पर नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों की कमी के चलते साइबर क्रिमिनल इसका फायदा उठाकर देश में चले स्वास्थ्य संकट पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. ये अपराधी हर बार नागरिकों को ठगने के नए तरीके खोजते हैं. आजकल ओमिक्रॉन वेरिएंट के नाम पर ये अपराधी लोगों को ठगने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं, जिससे देश के भोले-भाले नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की जा सके.
फर्जी लिंक और वेबसाइट्स की करें शिकायत
इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि ये साइबर अपराधी ओमिक्रॉन वेरिएंट की पीसीआर टेस्टिंग के लिए लोगों को ईमेल कर रहे हैं इसमें फर्जी और गलत लिंक व फाइल अटैच की जाती है. ईमेल में ये लोग सरकारी और प्राइवेट हेल्थ सर्विस के नाम का गलत इस्तेमाल करके निर्दोष नागरिकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं.
इन साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए ईमेल को जैसे ही कोई व्यक्ति खोलता है और संबंधित लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक फर्जी वेबसाइट पर चला जाता है जो किसी सरकारी या प्राइवेट हेल्थ सर्विस की तरह होती है, जहां कोई भी नागरिक कोविड-19 ओमिक्रॉन पीसीआर टेस्ट के लिए आवेदन कर सकता है.
इन वेबाइसट्स पर नागरिकों को ओमिक्रॉन वेरिएंट के फ्री पीसीआर टेस्ट का झांसा दिया जाता है. इस दौरान साइबर अपराधी लोगों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंकिंग से संबंधित विवरण मांगते है और आर्थिक धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. केंद्र सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस तरह की फर्जी वेबसाइट्स की पहचान करे और इस तरह की घटनाओं के बारे में cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Cyber Crime, Home minister, Omicron