Rahul gandhi will become the president of congress the process will be completed by this month
नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी (Congress) में पिछले कई सालों से अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चा पर अब बहुत जल्द विराम लगने जा रहा है. कांग्रेस संगठन चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistry) ने इशारों में कहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले साल सितंबर तक कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) का पद संभाल लेंगे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ बैठक के बाद मिस्त्री ने कहा कि सितंबर तक पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. फिलहाल, पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) संभाल रही हैं. पार्टी ने अक्टूबर में ही घोषणा कर दी थी कि अध्यक्ष पद के लिए अगस्त और सितंबर के बीच चुनाव होंगे.
जानकारी के मुताबिक अगले साल सितंबर तक कांग्रेस पार्टी अपना नया अध्यक्ष चुन लेगी. पार्टी 2024 में नए चेहरे के साथ चुनाव में जाना चाहती है. पार्टी सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी कांग्रेस की कमान थामने को तैयार हो गए हैं. इसका मतलब है कि राहुल की कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी बस औपचारिकता मात्र रह गई है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए खड़े होते हैं तो कोई भी खिलाफ पर्चा दाखिल नहीं करेगा. सूत्रों की मानें तो अगर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की नौबत आई तो भी राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय है.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने मंगलवार को सोनिया गांधी को चुनाव प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट सौंपी. मिस्त्री ने सोनिया गांधी से मिलने के बाद कहा कि अगले साल सितंबर तक पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें :- कांग्रेस को सितंबर में मिल जाएगा नया अध्यक्ष, तेज गति से चल रही तैयारियां: मधुसूधन मिस्त्री
गौरतलब है कि साल 2019 की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और बाद में सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था. पार्टी में अध्यक्ष पद की कोरोना के चलते संगठन चुनाव नहीं हो पा रहे थे लेकिन अब पार्टी ने नया अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया और समयसीमा तय कर ली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress, Congress President, Rahul gandhi, Sonia Gandhi