जसप्रीत बुमराह ने लगाया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले बने सबसे तेज भारतीय IND vs SA
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेन डर डुसेन का विकेट लेते ही अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। घर से बाहर बुमराह का यह 100वां टेस्ट विकेट हैं और वह विदेशी सरजमीं पर सबसे तेज विकेट का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह कारनामा 23वें मुकाबले में किया, इससे पहले यह रिकॉर्ड बी एस चंद्रशेखर के नाम था जिन्होंने 25 मैचों में भारत के बाहर 100 विकेट लिए थे।
विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी, बिना कोई शतक मारे साल 2021 का किया अंत
वहीं जसप्रीत बुमराह भारत के बाहर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 11वें गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह से पहले बी चंद्रशेखर, रवि अश्विन, मोहम्मद शमी, बिशन बेदीक, जे श्रीनाथी, अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा विदेशी सरजमीं पर यह कारनामा कर चुके हैं।
बुमराह के करियर की बात करें तो 25 टेस्ट मैच के छोटे से करियर में वह 105 विकेट ले चुके हैं जिसमें 4 ही विकेट उन्होंने भारत में लिए हैं। बुमराह के यह आंकड़े उनकी क्षमता को दर्शाता है।
कुलदीप यादव बने इस घरेलू टीम के कप्तान
बात मुकाबले की करें तो चौथे दिन का खेल केशव महाराज के विकेट के साथ खत्म हो गया है। नाइट वॉचमैन की भूमिका निभाने आए महाराज को जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक यॉर्कर के जरिए 8 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं।
मेजबानों को आखिरी दिन जीत के लिए 211 रन चाहिए, वहीं टीम इंडिया को पहला टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट की दरकार है।