Punjab Elections 2022 BJP Captain Amarinder and Sukhdev Singh Dhindsa party will have a joint manifesto punss
चंडीगढ़: पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party BJP) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (former Chief Minister Amarinder Singh) की पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) और सुखदेव सिंह ढींडसा (Sukhdev Singh Dhindsa) के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) (संयुक्त) (Shiromani Akali Dal SAD United) के गठबंधन ऐलान बाद तीनों दलों ने एक संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है. भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत (Union Minister Gajendra Shekhawat) ने यह जानकारी दी है.
तीनों दलों की बैठक के बाद शेखावत ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा ने यहां एक बैठक की और यह फैसला किया गया कि भाजपा, सिंह की पार्टी और ढींडसा की पार्टी पंजाब में मिलकर विधानसभा चुनाव लडेंगी.
पंजाब में भाजपा के चुनाव प्रभारी शेखावत ने कहा कि सीट के बंटवारे संबंधी समझौते को अंतिम रूप देने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें हर दल के दो नेता शामिल होंगे. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में पंचकोणीय मुकाबला होने का अनुमान है, क्योंकि कांग्रेस, शिअद और आम आदमी पार्टी के अलावा विभिन्न किसान संगठन भी चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिन बाद अपने अलग दल पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. इससे पहले भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दलों में शामिल शिअद तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग हो गया था. अमरिंदर सिंह और ढींडसा के साथ गठबंधन के बाद भाजपा को राज्य में चुनाव के लिए प्रमुख सिख चेहरे मिल गए हैं.
राज्यसभा सदस्य ढींडसा ने चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत भगवा दल के शीर्ष नेताओं से सोमवार को मुलाकात की. जिसके बाद नई रणनीति तैयार की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |