America sent soybean oil to Pakistan in exchange for F-16 aircraft Pak NSA जब F-16 विमान के बदले अमेरिका ने पाकिस्तान को भेजा था सोयाबीन का तेल, पाक NSA ने सुनाया किस्सा
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ ने 1990 के दशक का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि ‘अमेरिका से पाकिस्तान F-16 विमान 90 के दशक से खरीदता रहा है। एक ऐसा F-16 था, जिसके लिए पाकिस्तान ने पैसा दिया था और उसे न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में पार्क किया गया था। अमेरिक ने उस F-16 को देने से मना कर दिया और पार्किंग फीस तक वसूल ली थी। विमान के बदले हमें सोयाबीन का तेल दे दिया था। यह 1990 में हुआ था।’
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने सोमवार को इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को संबोधित करते हुए यह किस्सा सुनाया। इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘आज यह कहना बहुत आसान है कि पाकिस्तान, तालिबान का समर्थन कर रहा है। 1980 से 1986 के दौरान 50 लाख अफगान रिफ्यूजी पाकिस्तान आए थे और उनकी वजह से ही पाकिस्तान में अपराध तथा नशे का कारोबार बढ़ा।’
मोईद यूसुफ ने कहा कि ‘अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों में जश्न मनाया गया है। इसके पीछे की वजह यही है कि पाकिस्तान में अफगानिस्तान से आए रेफ्यूजी हैं और वे ही लोग तालिबान की वापसी का जश्न मना रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अफगान रिफ्यूजी के तौर पाकिस्तान में कई तालिबान पैदा हुए।’