Vishwamitra, Suresh and Jaideep make it to the final of Asian Youth Boxing Championship
वर्ल्ड यूथ प्रतियोगिता में में ब्रॉन्ज मेडल विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) समेत भारत के तीन मुक्केबाज दुबई में चल रही एशियन यूथ चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं। चोंगथाम ने ताजिकिस्तान के अकाराली अब्दुरखिवोंजोडा को 5.0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सुरेश विश्वनाथ (48 किलो) ओर जयदीप रावत (57 किलो) भी फाइनल में पहुंच गए। सुरेश ने बहरीन के फदेल सैयद को 5.0 से जबकि रावत ने किर्गीस्तान के बेकबोल मुरास्बेकोव को 3.2 से मात दी।
यह भी पढ़ें- भाविनाबेन ने रचा इतिहास, टोक्यो पैरालम्पिक टेबल टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में बनाई जगह
लाशु यादव (70 किलो) और दीपक (75 किलो) को हालांकि सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। यादव को कजाखस्तान की गौखार शाइबेकोवा ने 5.0 से और दीपक को उसी देश के आलियासकारोव बाकबेरगन ने 4.1 से हराया।
जूनियर और युवा मुक्केबाजों के लिये साथ में हो रहे टूर्नामेंट में भारत के 35 से अधिक पदक पक्के हो गए हैं। कोरोना महामारी के कारण काफी कम टीमों ने इसमें भाग लिया है। भारत के 20 पदक तो ड्रॉ के दिन ही पक्के हो गए थे।