IRCTC Tejas Offer Free Gift Luckey Draw | रेलवे इस ट्रेन के यात्रियों को दे रहा है फ्री गिफ्ट, 6 सितंबर तक चलेगा IRCTC का लकी ड्रॉ
रेल का सफर तो हम सभी करते हैं, इसके लिए टिकट खरीदते हैं। लेकिन क्या कभी आपको रेल टिकट खरीदने पर रेलवे की ओर से ही फ्री गिफ्ट मिला है? अगर नहीं मिला तो आप देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का सफर कीजिए। आप यदि लकी ड्रॉ में विजयी रहते हैं तो आपको फ्री गिफ्ट जीतने का मौका मिल सकता है।
आईआरसीटीसी (IRCTC) तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खास स्कीम लेकर आया है। आईआरसीटीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए एक और सरप्राइज पेश किया है। आईआरसीटीसी अपने यात्रियों को 27 अगस्त से 6 सितंबर 2021 के बीच की यात्रा के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से सरप्राइज गिफ्ट देगी।
आईआरसीटीसी के अनुसार एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और एसी चेयर कार दोनों श्रेणियों के यात्री इस स्कीम में गिफ्ट हासिल कर सकते हैं। इस लकी ड्रॉ में चुने गए हर पीएनआर पर एक सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। लकी ड्रॉ विनर, एसी चेयर कार से 10 पीएनआर और एग्जीक्यूटिव चेयर कार से 3 पीएनआर के लिए कंप्यूटर सिस्टम के जरिए सेलेक्ट किया जाएगा और प्रत्येक यात्रा के लिए अलग-अलग होगा।
बता दें कि IRCTC ने 7 अगस्त से दोबारा तेजस एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। इसके बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर आईआरसीटीसी ने महिला यात्रियों को कैशबैक का ऑफर पेश किया था। आईआरसीटीसी वर्तमान में चार दिनों की साप्ताहिक फ्रीक्वेंसी यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार के साथ तेजस ट्रेन का संचालन कर रही है।
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
पढ़ें- SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबर! बैलेंस न होने पर ट्रांजेक्शन हुआ फेल, तो लगेगा इतना ‘जुर्माना’
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज