Paralympics: Gautam Buddha Nagar District Magistrate Suhas LY left for Tokyo with a goal of gold medal पैरालंपिक: स्वर्ण पदक के लक्ष्य के साथ टोक्यो रवाना हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई
नोएडा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई पैरालंपिक खेलों में भाग लेने के लिये शुक्रवार शाम टोक्यो रवाना हो गए। अपने वर्ग में विश्व में तीसरे नंबर के खिलाड़ी सुहास ने रवानगी से पहले ‘भाषा’ से कहा कि उनका लक्ष्य इन खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है। वह पहली बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
सुहास ने कहा, ‘‘भारत की तरफ से ओलंपिक में खेलना मेरा एक सपना था, जो अब पूरा होने जा रहा है। यह मेरे लिए गर्व की बात है, और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं इन पैरालंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूं।’’
वह सात सदस्यों की टीम के साथ तोक्यो गये हैं। उनका पहला मैच दो सितंबर को होगा। टोक्यो के बैडमिंटन हॉल को देखते हुए उन्होंने ग्रेटर नोएडा स्थित एक बड़े बैडमिंटन हॉल में कड़ा अभ्यास किया है।