Paddler Bhavinaben advances to round of 16 in Tokyo Paralympics
भारत की भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो में चल रहे पैराओलंपिक खेल के टेबल टेनिस मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगान शैकलटन पर 3-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भाविनाबेन महिला एकल क्लास 4 में नॉकआउट दौर में पहुंच गयी हैं।
भारत की 34 वर्षीय खिलाड़ी ने विश्व में नौवें नंबर की शैकलटन को 41 मिनट तक चले मैच में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया। विश्व में 12वें नंबर की भारतीय के लिये यह करो या मरो वाला मैच था।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : ऋषभ पंत ने किया खुलासा, क्यों अंपायर के कहने पर उन्हें बदलना पड़ा अपना ‘स्टांस’
उन्होंने पहला गेम केवल आठ मिनट में जीता लेकिन शैकलटन ने दूसरा गेम जीतकर अच्छी वापसी की। इसके बाद अगले दो गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जी जान लगा दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर अंक बनाये और जीत हासिल करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: फिर एंडरसन का शिकार बने कोहली, इंग्लिश गेंदबाज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भाविनाबेन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है क्योंकि वह पहले मैच में विश्व की नंबर एक चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से 0-3 से हार गयी। भाविनाबेन के दो मैचों में तीन अंक रहे और वह यिंग के साथ नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल रही।