अंतरराष्ट्रीय
Explosion Outside Kabul Airport terror attack US soldiers injured Afghanistan Taliban latest update news । काबुल एयरपोर्ट में हुए फिदायीन हमले में 3 अमेरिकी सैनिक घायल, देखिए धमाके की तस्वीरें
काबुल: काबुल एयरपोरर्ट पर गुरुवार शाम फिदायीन हमला हुआ है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर विस्फोट हुआ है। काबुल एयरपोर्ट के Abbey गेट पर धमाका होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कुल 2 हमलावर थे। एक ने खुद को बम से उड़ा लिया दूसरे ने फायरिंग की। इस ब्लास्ट में तीन अमेरिकी सैनिकों के जख्मी होने की खबर है। बता दें कि, इससे पहले काबुल एयरपोर्ट को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने जो आशंका जताई थी वह सच साबित हुई है।