IPL 2021: यूएई की फ्लाइट में MI के लिए पायलट ने किया ऐसा अनाउंसमेंट, स्क्वॉड का दिल हुआ बाग-बाग- IPL 2021: Pilot’s creative announcement pleasantly surprise Mumbai Indians camp on flight en route Abu


IPL 2021: Pilot’s creative announcement pleasantly surprise Mumbai Indians camp on flight en route Abu Dhabi
आईपीएल की सबसे सफल टीम 13 अगस्त को यूएई पहुंची थी। आईपीएल 2021 का दूसरा लेग यूएई में खेला जाएगा जो 19 सितंबर से शुरू होगा। पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम फिलहाल द सेंट रेजिस सादियात आइलैंड नाम के एक रिजॉर्ट में क्वॉरंटाइन में हैं। ये अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है।
आपको बता दें कि जब मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड अबु धाबी के लिए फ्लाइट में बैठा तब पायलट ने ऐसा अनाउंसमेंट किया जो टीम को भा गया। पायलट ने टीम का फ्लाइट में स्वागत किया और निर्देश दिए। पायलट ने कहा, “जहाज पर आपका स्वागत करना सम्मान की बात है। आज सुबह होने वाली बारिश को देखते हुए, हमने रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक की तरह ही टीम को क्विक स्टार्ट दिया है।”
आपको बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव फ्लाइट में नहीं थे। वे टीम से बाद में जुड़ेंगे जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म हो जाएगी।
आईपीएल का 14वां सीजन भारत में शुरू किया गया था लेकिन बायो बबल में कोविड-19 की घुसपैठ के कारण इसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा। अब इसका दूसरा लेग यूएई में होगा। 19 सितंबर से शुरू हो रहे दूसरे लेग की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगी।
IPL के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 14 खिलाड़ियो को दिया NOC
शेड्यूल के मुताबिक, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे। वहां पहला क्वॉलिफायर और फाइनल बी खेला जाएगा। शारजाह के छोटे मैदान पर 10 मैच होंगे जिसमें एलिमिनेटर और दूसरा क्वॉलिफायर भी शामिल हैं। बाकी बचे हुए मुकाबले अबु धाबी में होंगे।