Independence Day : PM ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों की तारीफ में पढ़े कसीदे


Independence Day : PM ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीटों की तारीफ में पढ़े कसीदे
देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मना रहा है और इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। इसके बाद पीएम ने देश को संबोधित किया जिसमें उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों को भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान खिलाड़ियों का तालियां बजाकर सम्मान किया।
पीएम ने कहा, “टोक्यो ओलंपिक में जिन एथलीटों ने हमें गौरवान्वित किया है, वे आज यहां हमारे बीच हैं। मैं देश से आज उनकी उपलब्धि की सराहना करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने न केवल हमारा दिल जीता है बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया है।”
गौरतलब है कि 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को विशेष अतिथि के तौर पर लाल किले में आमंत्रित किया गया था। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में तोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की जलपान कार्यक्रम पर मेजबानी की।