IND vs END: विराट-एंडरसन के बीच हुई गर्मा-गर्मी, Video आया सामने- Ind vs Eng: Virat Kohli and James Anderson involve in verbal spat


Ind vs Eng: Virat Kohli and James Anderson involve in verbal spat
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है। आज का पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा है। मेजबानों ने भारत के टॉप ऑर्डर का सफाया कर दिया है। मार्क वुड ने केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) और सैम करन ने कप्तान विराट कोहली (20) पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
चौथे दिन के लंच सेशन तक भारत का स्कोर 56/3 था। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (3) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) हैं। पहले सेशन में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच कहा सुनी देखने को मिली। दिन के 17वें ओवर में एंडरसन पिच पर दौड़ने लगे थे, ये बात कोहली को पसंद नहीं आई। कोहली ने कहा, “क्या तुम फिर से मेरे साथ बदजबानी कर रहे हो? ये तुम्हारा बैकयार्ड नहीं है।” ओवर की पांचवीं गेंद के बाद कोहली ने फिर कहा, “चीं-चीं। ज्यादा उम्र ने तुम्हें यही बना दिया है।”
Ind vs Eng : लॉकडाउन में जो रूट ने की है अपनी तकनीक पर जमकर मेहनत – माइक एथरटन
गौरतलब है कि विराट कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे। उनका विकेट पहली पारी में ओली रॉबिंसन ने लिया था। वहीं, मैच की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट लिया था। ये पांच विकेट कर उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। उन्होंने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट किया था।