Canada Elections dates announced Prime Minister Justin Trudeau September 20 कनाडा में 20 सितंबर को होंगे चुनाव, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ऐलान


कनाडा में 20 सितंबर को होंगे चुनाव, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का ऐलान
टोरंटो: प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को चुनावों की घोषणा की और वह कनाडा के विश्व के सबसे अधिक पूर्ण टीकाकरण वाले देशों में से एक होने का हवाला देकर एक बार फिर सत्ता में लौटने का प्रयास करेंगे। ट्रूडो ने गवर्नर जनरल से मुलाकात करने के बाद घोषणा की कि चुनाव 20 सितंबर को होंगे। गवर्नर जनरल रस्मी पद होता है, जो देश के प्रमुख के तौर पर ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का प्रतिनिधि होता है।
ट्रूडो संसद में अधिकतर सीटों पर जीत हासिल करना चाहेंगे। उनकी लिबरल पार्टी दो वर्ष पहले अल्पमत में आ गई थी और विधेयक पारित कराने के लिए विपक्ष पर निर्भर थी। कनाडा में कोविड-19 की नई लहर के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं। यह लहर कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण हो सकता है।
ट्रूडो पहले की तरह देश में लोकप्रिय नहीं हैं लेकिन उनकी सरकार जिस तरह से महामारी से निपटी है उसे सफल करार दिया गया। कनाडा में वर्तमान में सभी नागरिकों के लिए पर्याप्त संख्या में टीका है। एकहत्तर फीसदी से अधिक पात्र कनाडाई नागरिकों का पूर्ण टीकाकरण हो गया है और 82 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है।
सरकार ने लॉकडाउन के बीच अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए अरबों रुपये खर्च किए हैं। टोरंटो विश्वविद्यालय में कनाडा के इतिहास और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर रॉबर्ट बोथवेल ने कहा कि अगर फिर से अल्पमत की सरकार आती है तो ‘‘तुरंत ही कलह शुरू हो जाएगी। ट्रूडो अब लोकप्रिय नहीं रहे।’’