Afghan President Ashraf Ghani left afghanistan taliban crisis live updates । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, मीडिया रिपोर्ट में दावा


अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, मीडिया रिपोर्ट में दावा
काबुल (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) की सीमाओं में तालिबान (Taliban) के लड़ाकों के घुसने के बाद अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है। TOLO न्यूज ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि अशरफ गनी के साथ-साथ उनके करीबी भी देश छोड़कर जा चुके हैं।
TOLO न्यूज ने जानकारी दी कि ‘कार्यवाहक रक्षा मंत्री बिस्मिल्लाह मोहम्मदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने देश में संकट को सुलझाने का अधिकार राजनीतिक नेताओं को सौंप दिया है। मोहम्मदी ने कहा कि देश के हालात पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को दोहा का दौरा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में यूनुस कानूननी, अहमद वली मसूद, मोहम्मद मोहकिक सहित प्रमुख राजनीतिक नेता शामिल होंगे।’ TOLO न्यूज ने जानकारी दी कि ‘तालिबान के करीबी सूत्रों ने कहा कि इस बात पर सहमति बनी है कि अशरफ गनी एक राजनीतिक समझौते के बाद इस्तीफा देंगे और सत्ता एक संक्रमणकालीन सरकार को सौंप देंगे।’