England will play all their matches on Pakistan tour in Rawalpindi


England vs Pakistan
इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर लिमिटेड ओवरों के सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेलेगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम की पुष्टि की है।
ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, “इंग्लैंड की पुरुष और महिला टीम का पाकिस्तान दौरा अपडेट हुआ है। सभी मुकाबले अब रावपिंडी में खेले जाएंगे।”
यह भी पढ़ें- ICC का बड़ा ऐलान, आगामी T20 World Cup में एक टीम को इतने खिलाड़ी लाने की इजाजत
बयान में कहा, “टीम साथ में सफर करेगी और नौ अक्टूबर को ब्रिटेन के लिए रवाना होगी। दोनों टीमें पहले दो टी 20 मैच खेलेंगी। इसके बाद महिला टीम तीन वनडे भी खेलेगी।”
दोनों टी 20 मैच शुरूआत में कराची में नेशनल स्टेडियम में होने थे।
इंग्लैंड का 2005 के बाद यह पहला पाकिस्तान दौरा होगा। इंग्लैंड की पुरुष टीम जहां 16 सालों के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी तो वहीं महिला टीम कप्तान हीदर नाइट के नेतृत्व में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी।