Video: बुमराह के लिए फैंस ने पकड़ा ‘बूम-बूम’ लिखा हुआ प्लैकार्ड, होल्डिंग बोले- ये अफरीदी का नाम है!- Michael Holding reacts after Jasprit Bumrah’s fans hold placard
क्रिकेट जगत में निकनेम रखना आम बात है। महेंद्र सिंह धोनी को अक्सर फैंस ‘कैप्टन कूल’, सचिन तेंदुलकर को ‘क्रिकेट के भगवान’ कहा जाता है। माइकल हसी ने एबी डी विलियर्स का नाम ‘मिस्टर 360’ रखा था। अब भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उनके फैंस ‘बूम बूम’ के नाम से जानते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दौरान बुमराह के कुछ फैंस उनके लिए प्लैकार्ड लाए थे। उस पर लिखा था- बूम बूम बुमराह। इस बात पर विंडीज के लेजेंड्री खिलाड़ी माइकल होल्डिंग ने अपनी प्रतिक्रिया दी। होल्डिंग कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को ‘बूम बूम’ के नाम से जाना जाता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ‘बूम बूम’ के नाम से जाना जाता है। मजे की बात ये है कि ये नाम उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री ने दिया था। इस बारे में खुद अफरीदी ने बताया था।
IND vs ENG: लॉर्ड्स में वापसी कर सौरव गांगुली हुए भावुक, किया दिल छूने वाला पोस्ट
लेकिन फिर फैंस ने बुमराह को भी ‘बूम-बूम’ बुलाना शुरू कर दिया।