PSG के साथ लियोनेल मेसी ने की अपनी पहली ट्रेनिंग- Lionel Messi completes 1st training session with PSG
लियोनेल मेसी ने गुरुवार को अपने नए क्लब पैरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अपना पहला ट्रेनिंग सेशन पूरा किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएसजी के साथ जुड़ने के दो दिनों के बाद ही उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी।
गौरतलब है कि मेसी ने न सिर्फ पीएसजी के खिलाड़ी के तौर पर ट्रेनिंग शुरू की बल्कि कोपा अमेरिका में अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने के बाद पहली बार वे फुटबॉल के मैदान पर नजर आए हैं।
मेसी ने बार्सिलोना को चार चैंपियंस लीग ट्रॉफी दिलवाई हैं। मेसी के आने से पीएसजी का आक्रमण बेहद मजबूत हो गया है। वह यहां न सिर्फ बार्सिलोना के अपने पूर्व साथी नेमार से जुड़ गये हैं बल्कि उन्हें फ्रांस के विश्व कप विजेता काइलन एमबापे का भी साथ मिलेगा।
चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीतने के लिए मैं सही जगह पर हूं: मेसी
मेसी ने कहा, “मैं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा और यह बहुत अच्छा है। यह अनुभव अविश्वसनीय होगा।”