IND vs ENG: पांच विकेट हॉल ले कर एंडरसन ने जीता फैंस का दिल, Tweets कर सब ने की तारीफ- IND vs ENG: social media praise james anderson for taking 5 wicket haul


IND vs ENG: social media praise james anderson for taking 5 wicket haul
39 वर्षीय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन पांच विकेट लिए और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। उन्होंने होम ऑफ क्रिकेट में सातवीं बार पांच विकेट हॉल लिया है।
एंडरसन ने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जो 83 रन बना चुके थे, सबसे पहले उनको आउट किया। फिर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भी एंडरसन का शिकार बने। उसके बाद जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को आउट कर उन्होंने अपने पांच विकेट पूरे किए।
लंकाशायर में जन्में एंडरसन ने आज अपने टेस्ट करियर का 31वां पांच विकेट हॉल लिया है।
एंजरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में नंबर-1 पर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली हैं। उन्होंने 36 पांच विकेट हॉल लिए हैं।
इस कामयाबी के बाद एंडरसन के लिए पूरी दुनिया से शुभकामनाएं आ रही हैं। फैंस ने उनके लिए ट्वीट्स का अंबार लगा दिया है।
IND vs ENG : जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी