Forex reserves rise by USD 889 mn to lifetime high of USD 621.464 bn know Pakistan’s data | भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचा, पाकिस्तान का जानकर हंसने लगेंगे आप
नई दिल्ली: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार नया रिकार्ड बनाते हुए नए ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं इस खबर में हम आपको पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंड़ार के बारे में भी जानकारी देने जा रहे है। जिसे जानकर आप भी भारत की तारीफ करेंगे। दरअसल आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6 अगस्त 2021 को समाप्त सप्ताह में 889 मिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 621.464 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया है। 30 जुलाई 2021 को समाप्त पिछले सप्ताह में भंडार 9.427 बिलियन अमरीकी डॉलर बढ़कर 620.576 बिलियन अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया था।
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि सोने के भंडार में कमी आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में सोने का भंडार 588 मिलियन अमरीकी डॉलर घटकर 37.057 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 1 मिलियन अमरीकी डालर घटकर 1.551 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी 3.1 करोड़ डॉलर घटकर 5.125 अरब डॉलर रह गई।
पाकिस्तान, भारत से विदेशी मुद्रा भंड़ार के मामले में बहुत पीछे
भारत के 621.464 बिलियन अमरीकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का विदेश मुद्रा भंडार मात्र 17,846 मिलियन डॉलर है। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय बैंक द्वारा रखे गए विदेशी मुद्रा भंडार में साप्ताहिक आधार पर 1.25 फीसदी की गिरावट आई है। 6 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 17,622.7 मिलियन डॉलर दर्ज किया गया, जो कि 30 जुलाई को दर्ज किए गए 17846 मिलियन डॉलर की तुलना में 223 मिलियन डॉलर कम था। इसके अलावा पाकिस्तान के पास भारत के मुकाबले बस 64.65 टन सोने का रिजर्व है। वहीं भारत के पास 705.6 सोना है।