Quinton de Kock rested for ODI series against Sri Lanka – श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए क्विंटन डी कॉक को आराम
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि डेविड मिलर को टी20 टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने गुरूवार को इसकी जानकारी दी।
दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज दो सिंतबर से शुरू होगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 सिंतबर से होगी। सभी मुकाबले कोलंबो के अर प्रेमादासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होंगे।
मिलर अभी चोट से उभर रहे हैं जो उन्हें आयरलैंड सीरीज के दौरान लगी थी।
ड्वेन प्रिटोरियस की दोनों टीमों में वापसी हुई है। वह विंडीज और आयरलैंड सीरीज से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण बाहर रहे थे।
दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में विंडीज के खिलाफ 3-2 और आयरलैंड के खिलाफ 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
वनडे टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), जूनियर डाला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच कलासेन, जॉर्ज लिंडे, जानेमान मलान, केशव महाराज, एडन मारक्रम, वियान मुलडर, एनरिच नॉत्र्जे, आंदिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसैन, काइल वेरिने और लिजाड विलियम्स।
टी20 टीम : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रॉर्न फोर्टुइनस ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक्स कलासेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, वियान मुलडर, लुंगी एनगिदी, एनरिच नॉत्र्जे, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसैन और लिजाय विलियम्स।