Ind vs Eng: Stuart Broad ruled out of Test series against India, Saqib Mahmood included in the team
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड की सेवाएं नहीं मिलेंगी क्योंकि यह अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेनिंग सत्र के दौरान पिंडली में चोट के कारण बुधवार को मैच से बाहर हो गया। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की दाईं पिंडली में चोट है और वह भारत के खिलाफ एलवी इंश्योरेंस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।’’
बोर्ड ने कहा, ‘‘बुधवार को लंदन में उनका एमआरआई स्कैन हुआ जिसमें चोट की पुष्टि हुई। ब्रॉड को मंगलवार दोपहर लार्ड्स में वार्म अप के दौरान चोट लगी।’’
यह भी पढ़ें- पुरुष टीम से हटाकर महिला टीम की जिम्मेदारी देने को मारिन ने माना ‘अपमानजनक’
इंग्लैंड ने लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया है। पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- India vs England: चोटिल होने के कारण शार्दुल ठाकुर सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध
उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं। साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच सूचित किया कि ऑफ स्पिनर डोम बेस को रिलीज कर दिया गया है और वह यॉर्कशर लौटेंगे।
ब्रॉड इंग्लैंड के लिए 150वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर हैं। वह हल्की जॉगिंग करते हुए फिसल गए थे जिससे उन्हें चोट लगी।