IND vs ENG 2nd Test: 9 रन बना कर पुजारा लौटे पवेलियन, खराब फॉर्म से फैंस नाराज- IND vs ENG 2nd Test: Fans upset about Cheteshwar Pujara’s form
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने बल्लेबाजी की। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी। फिर रोहित शर्मा (83) का विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया था। उसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ 9 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
पुजारा काफी लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में 0, 10, 12*, 4, 15, 8, 17, 0, 7, 21, 15 रन बनाए थे। अब उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए। इससे फैंस काफी निराश दिखे। सोशल मीडिया पर उनके फॉर्म की भी उन्होंने काफी आलोचना की।
IND vs ENG 2nd Test: रोहित-राहुल की जोड़ी ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में मचाया धमाल
पुजारा ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में जड़ा था। दो साल से उन्होंने एक भी टेस्ट शतक नहीं जमाया है। फैंस का कहना है कि उनको आराम दिया जाए और किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जाए।