खेल
IND vs ENG: इंग्लैंड को झटका! स्टुअर्ट ब्रॉड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर- IND vs ENG: Stuart Broad has been ruled out of the India series with a tear to his right calf
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड दाहिने काफ में टीयर के कारण सीरीज के बचे हुए सभी चार मैचों से बाहर हो गए हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड का बुधवार लंदन में एमआरआई स्कैन हुआ था, जिसमें पता चला कि उनको टीयर हुआ है। गौरतलब है कि ये चोट उन्हें मंगलवार को लॉर्ड्स में वॉर्म-अप के दौरान लगी थी।
उनके कवर के तौर पर लंकाशायर के साकिब महमूद को बुलाया गया है।