After two days decline Gold rallies Rs 159, silver gains Rs 99 today 11 august citywise rate | Gold Price Today: दो दिन बाद सोने में आई तेजी, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत बढ़कर हुई अब इतनी
नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोना बुधवार को 159 रुपये की तेजी के साथ 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले दिन के कारोबार में सोना 44,971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 99 रुपये की तेजी के साथ 61,250 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,151 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को सोने की कीमत में कुल मिलाकर 493 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,733 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा, जबकि चांदी 23.36 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहते हुए कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिकयुरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में बुधवार को सोने का दाम ऊंचा रहा। हाजिर में यह 1,733 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 38 रुपये की तेजी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 38 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,877 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,733 डॉलर प्रति औंस हो गई।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 107 रुपये की गिरावट के साथ 62,534 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 107 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,534 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 12,175 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.31 प्रतिशत की हानि के साथ 23.32 डॉलर प्रति औंस रह गया।
यह भी पढ़ें: विशाल विदेशी मुद्रा भंडार का देश के विकास में कैसे हो इस्तेमाल, गडकरी ने दिया ये सुझाव
यह भी पढ़ें: Personal Loan के लिए करें इन 5 आसान टिप्स को फॉलो, एप्लीकेशन नहीं होगी कभी रिजेक्ट
यह भी पढ़ें: Indian Railways यात्रियों के लिए लेकर आया खुशखबरी,
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को मिली बड़ी राहत