बिजनेस
सैफायर फूड्स की आईपीओ लाने की तैयारी, सेबी के पास जमा किये दस्तावेज
केएफसी और पिज्जा हट चलाने वाली सैफायर फूड्स इंडिया लिमिटेड के आवेदन से पहले हाल ही में खाद्य एवं बेवरेज क्षेत्र की कंपनी केवेंटर एग्रो ने आईपीओ के लिये आवेदन किये हैं।