खेल
President Ram Nath Kovind to host Indian Olympic contingent over tea on August 14 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 अगस्त को चाय पर भारतीय ओलंपिक दल की मेजबानी करेंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलंपिक दल की चाय पर मेजबानी करेंगे। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी।
हाल में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने एक स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘भारत के राष्ट्रपति 14 अगस्त 2021 को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में चाय पर तोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की मेजबानी करेंगे।’’