Biggest Good News Gold declines continue second day, Gold slums Rs 176 | Biggest Good News: लगातार दूसरी दिन सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, 10 ग्राम सोना आएगा अब बस इतने रुपये में
नई दिल्ली। अनिश्चितता और भय के माहौल में दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना लगातर दूसरे दिन सस्ता हुआ है। मंगलवार को सोना 176 रुपये और टूटकर 45,110 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को सोने में 317 रुपये की बड़ी गिरावट आई थी। इन दो दिनों में सोना 493 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने बताया कि सोमवार को पीली धातु 45,286 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।
सोने की भांति चांदी भी आज 898 रुपये टूटकर 61,765 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। सोमवार को चांदी 62,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोमवार को चांदी में 1128 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूती के साथ 1735 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी स्थिरता के साथ 23.56 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार मजबूत डॉलर और उच्चतम बाजार अनुमानों के कारण सोने की कीमतों में निचले स्तर से रिकवरी आई है लेकिन यह अभी भी अपने पांच महीने के निचले स्तर पर ही बनी हुई है।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 135 रुपये बढ़ने के साथ 46,021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 135 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 46,021 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,724 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से सोना वायदा कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,735.20 डॉलर प्रति औंस हो गया।
चांदी वायदा कीमतों में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 266 रुपये की मजबूती के साथ 62,903 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 266 रुपये यानी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 62,903 रुपये प्रति किलो हो गया। इस वायदा अनुबंध में 11,646 लॉट के लिए सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 1.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23.52 डॉलर प्रति औंस हो गया।
यह भी पढ़ें: भारत में कितनी है अरबपतियों की संख्या, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी जानकारी
यह भी पढ़ें: 2000 रुपये की 9वीं किस्त मिलने के अगले दिन आई लाखों किसानों के लिए बुरी खबर, खुद कृषि मंत्री ने संसद में कही ये बात
यह भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने भारत में बैटरी निर्माण के लिए अमेरिका की ambri में किया बड़ा निवेश
यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी के आए अच्छे दिन
यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी